{ Latest Collection } Best 100+ Whatsapp About Quotes || व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
Whatsapp About Quotes |
व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
News Devta - "व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें" यह असमंजस सभी के दिमाग में रहता है जब वे अपना Whatsapp अकाउंट बनाते है या व्हाट्सएप अबाउट तो अपडेट करना चाहते है। आज आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए मै इस लेख में यह बताने वाला हूँ कि व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें.
Whatsapp का प्रयोग हम सभी करते हैं। साथ ही हम सभी जानते हैं कि आज के समय में Whatsapp सिर्फ एक बातचीत करने का जरिया मात्र ही नहीं रह गया है। बाल्कि इसके साथ ही इसमें और भी बहुत से काम होते हैं। जिनसे हम किसी भी इंसान के विचारों को जान सकते हैं।
इन्हीं में से एक है Whatsapp About ये Whatsapp का एक ऐसा फीचर है, जिसके जरिए हम अपने विचारों को महज चंद शब्दों में अपने जानने वाले लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
लेकिन यदि आप अभी तक व्हाट्सएप अबाउट के बारे में नहीं जानते हैं, तो हमारे इस लेख को आप अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में आपको हम बताएंगे कि Whatsapp About क्या होता है। साथ ही व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें जो कि बेहद ही प्रभावशाली हो Whatsapp About हो। जिससे आपके Whatsapp About की लोग नकल करने को मजबूर हो जाएं।
Whatsapp About क्या होता है?
Whatsapp में कुल तीन खास फीचर होते हैं। जिनमें पहला आपकी Whatsapp DP होती है। जबकि दूसरा उसके ठीक नीचे Whatsapp About और इसके अलावा आपको Whatsapp Status लगाने की सुविधा होती है।
यदि हम व्हाट्सएप अबाउट की बात करें तो यह अपकी प्रोफाइल फोटो के ठीक नीचे होता है। साथी ही आपको इनमें हिंदी या अंग्रेजी में कुछ शब्द लिखने की सुविधा दी जाती है। इनमें आपको अपने बारे में जानकारी नहीं देनी होती है। इसके अंदर आपको कुछ ऐसा लिखना होता है जो कि आपके व्यक्तित्व को दर्शाने का काम करता हो।
आइए आगे हम आपको व्यक्तित्व के हिसाब से कुछ Whatsapp About Quotes बताते हैं। जिनका प्रयेाग आप अपने Whatsapp About में कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें।
Whatsapp About किस भाषा में लिखें?
ये सवाल बहुत से लोागों का होता है कि वो अपना व्हाट्सएप अबाउट किस भाषा में लिखें ताकि उनका Whatsapp About ज्यादा से ज्यादा लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ सके। लेकिन हम आपको बता दें कि इसका कोई एक सीधा सा जवाब नहीं है। ये बात हर इंसान पर अलग अलग तरह से लागू होती है।
मान लीजिए आप किसी ग्रामीण इलाके से हैं और आपके सभी जानकार लोग गांव देहात से से तालुक रखते हैं। जो कि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है। तो आपको चाहिए कि आप अपना Whatsapp About हमेशा हिन्दी भाषा में लिखें। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि हिन्दी साहित्य वाली भाषा का प्रयोग कभी ना करें। आप आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग व्हाट्सएप अबाउट में करें।
Read Also - Whatsapp DP For Girls
जबकि दूसरी तरफ आप यदि कोई ऐसे इंसान हैं। जहां आपका संपर्क बेहद ही उच्च शिक्षित लोगों से हैं तो आप हमेशा अपना Whatsapp About English भाषा में लिखें। लेकिन ध्यान ये रखें कि कभी भी दिखावे के लिए अंग्रेजी भाषा में अपना Whatsapp About ना लिखें। इससे कई बार आप मजाक के पात्र भी बन जाते हैं।
अपना Whatsapp About कैसे बदलें?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Whatsapp खोलना होगा। इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रही ‘तीन लाइनों’ पर क्लिक करना होगा। अब आपको अंत के विकल्प पर दिखाई दे रहे ‘सेटिंग’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सबसे ऊपर आपको अपकी प्रोफाइल फोटो दिखाई दे रही होगी। आप वहां क्लिक कर दीजिए। अब आपको आपका ‘Whatsapp About’ दिखाई देने लगेगा। आप इस पर क्लिक करके आप इसे आसानी से बदल सकते हैं।
Motivation के लिए व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि यदि आप बेहद ही सकारात्मक रहने वाले इंसान हैं। साथ ही आप चाहते हैं कि जो भी आपका Whatsapp About देखे, तो उसे पता चल सके कि आप वाकई एक सकारात्मक और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। तो हमारे इन Motivational Whatsapp Quotes को About में लिख सकते हैं।
1. Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है
2. अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी
3. दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है
4. जो किसी के Fan है उनका अक्सर कभी कोई Fan नहीं बनता
5. बिना दूरी तय किये हुए कहीं दूर आप नहीं पहुंच सकते
6. जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये, तो आप एकदम सही रास्ते पर हैं
7. अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है, तो दिल और दिमाग के बीच बगावत होना लाजमी है
8. जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं
9. कुछ बड़ा करने की चाहत रखने वाले कभी छोटी छोटी छोटी गलतियों से नहीं डरते हैं
10. हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है, बस पता चलने की देर होती है
Students के लिए व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
यदि आप छात्र हैं और किताबों से बेहद प्यार करते हैं। तो आप भी अपने Whatsapp About में इसकी झलक दिखला सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ऐसे Whatsapp Quotes लगाने चाहिए जिनसे किताबों का महत्व पता चलता हो। आइए अब हम आपको कुछ Student Whatsapp Quotes के बारे में बताते हैं।
Read Also - Cute Whatsapp DP Images For Girl
19. किताबों से सच्चा और बेहतर दोस्त इंसान का कोई नहीं हो सकता है
20. बेहतर जिंदगी का रास्ता किताबों से होकर ही गुजरता है
देश भक्त के लिए व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
यदि आप चाहते हैं कि आपका देश के प्रति जज्बा आपके Whatsapp About में भी दिखाई दे तो आप इसके लिए देश भक्ति से जुड़े Whatsapp Quotes का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको नीचे कुछ देश भक्ति Whatsapp Quotes बताने जा रहे हैं। आप उनका प्रयेाग अपने Whatsapp About के लिए कर सकते हैं।
Read Also - 2 मिनट में बनने वाली मैगी किस चीज से बनती है?
बुद्धिमान के लिए व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
यदि आप बेहद बुद्धिमान हैं, समझदार हैं और चाहते हैं कि लोगों को इस बात का पता आपका Whatsapp About देखते ही चल जाए। तो इसके लिए भी आप कई तरह के Whatsapp Quotes का प्रयेाग कर सकते हैं। आपको हम यहां नीचे कुछ Whatsapp Quotes बताने जा रहे हैं। आप चाहे तो इनका प्रयोग कर सकते हैं।
2. ज्ञानी वही है जो कभी भी सच्चे मित्र को नहीं छोड़ता है
3. एक समझदार व्यक्ति वही है जो दूसरे के गूणों और विशेषताओं से सीखता है, ना कि उनसे ईष्या करता है
4. बुद्धिमान व्यक्ति का कभी कोई दुश्मन नहीं होता है
5. अगर तुम्हें चाहिए तो पहले दो, यहीं से आपके ज्ञान बढ़ने की शुरूआत होगी
6. बुद्धिमान व्यक्ति वो जो भविष्य की ना सोचकर, वर्तमान को समझता है और उसी अनुसार फैसले लेता है
7. एक मूर्ख व्यक्ति अपने गुस्से को चिल्लकार प्रकट करता है, जबकि एक व्यक्ति हमेशा अपने गुस्से को वश में करता है
8. एक मूर्ख व्यक्ति किसी की बात का जवाब बात से देता है, जबकि एक समझदार व्यक्ति हमेशा किसी की बात का जवाब अपने काम से देता है
9. Luck का तो पता नहीं लेकिन मेहनत करने को किस्मत अवसर जरूर देती है
10. जिसने भी खुद को खर्च किया है, उसे ही दुनिया ने Google पर Search किया है
निडर के लिए व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
यदि आप एक बहादुर आदमी हैं और चाहते हैं कि आपकी बहादुर होने का पता आपके Whatsapp About में भी चलना चाहिए। तो इसके लिए हम आपको बहादुरी से जुड़ी कुछ Whatsapp Quotes बताने जा रहे हैं। आप उनका प्रयोग अपने Whatsapp About में कर सकते हैं।
4. डर के आगे जो डर जाते हैं वो जीतेंगे कैसे वो तो जीते-जी मर जाते हैं
5. डर को जो छुपने के लिए घर बना लेता है वो फिर घर से निकलने में भी डरता है
6. योद्धा का विरोधी उसे पराजित नहीं करता अपितु स्वयं योद्धा का डर उसे पराजित कर देता है।
7. डरे हुए व्यक्ति को हारने की आवश्यकता नहीं होती वह शुरुवात में ही हार जाता है
8. यदि आप आरम्भ में ही भयभीत हो जाते हैं तो आप कभी जीत नहीं पाते हैं।
9. जो डरपोक होते है वो कभी जीतते नहीं हैं, जो जीतते हैं वो कभी डरपोक नहीं होते हैं
10. डर होना जरूरी है, लेकिन निडर होना उससे भी जरूरी है
Girls अपने व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें
लड़कियों की पसंद हमेशा सबसे अलग होती है। इसलिए आपने देखा होगा कि लड़कियों के Whatsapp about भी सबसे अलग होते हैं। आइए अब हम आपको कुछ लड़कियों के लिए Whatsapp Quotes बताने जा रहे हैं। जिनका प्रयोग लड़कियां आसानी से कर सकती हैं।
1. मैं बिंदास सी लड़की हूं, अपनी ही नहीं सुनती तो दूसरों की क्या सुनूगीं
2. मौसम सर्द हो या लहजा मेरी दोनों से ही अच्छी बनती है
3. मुझे भले लाखों लोग देखते हों, पर जिसे मैं देखूगीं वो करोड़ों में एक होगा
4. किसी की नजरों में अच्छी हूं मैं, किसी की नजरों में बुरी हूं मैं, जो जैसा है उसकी नजर में वैसी ही अच्छी हूं मैं
5. मेरा Style देखकर तो हवाएं भी जलने लगी है, बार बार तेज चलकर मेरा Hair Style बिगाड़ देती हैं
6. घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते हैं, मेरी तो Smile की काफी है
7. ना सजा ना माफी, जलने वालों के लिए मेरी एक Selfie ही काफी
8. पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता है, सामने किसी का मुंह नहीं खुलता है इतना ही काफी है
आपने क्या सीखा?
आज आपने जाना कि आप अपने व्हाट्सप्प के अबाउट में क्या लिखें जिससे लोग आपके बारे में जान सकें और आपसे और आपके विचारों से प्रेरित हो सकें। यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।