करण जौहर की पार्टी में ड्रेस पर ट्रोल हो गईं मलाइका अरोड़ा, लोग बोले- ड्रेसिंग सेंस थर्ड क्लास

करण जौहर की पार्टी में ड्रेस पर ट्रोल हो गईं मलाइका अरोड़ा, लोग बोले- ड्रेसिंग सेंस थर्ड क्लास

करण जौहर की पार्टी में ड्रेस पर ट्रोल हो गईं मलाइका अरोड़ा, लोग बोले- ड्रेसिंग सेंस थर्ड क्लास
करण जौहर की पार्टी में ड्रेस पर ट्रोल हो गईं मलाइका अरोड़ा, लोग बोले- ड्रेसिंग सेंस थर्ड क्लास


करण जौहर की पार्टी में ड्रेस पर ट्रोल हो गईं मलाइका अरोड़ा, लोग बोले- ड्रेसिंग सेंस थर्ड क्लास


News Devta - मलाइका अरोड़ा बुधवार को करण जौहर की पार्टी में पहुंची थी। उन्होंने जो ग्रीन रंग की ड्रेस पहनी थी, उसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि उनकी ड्रेसिंग सेंस थर्ड क्लास है।

करण जौहर बुधवार को 50 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी दी है। इस पार्टी में बॉलीवुड की हर बड़ी हस्ती पहुंची थी। यहां तक कि साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स भी पहुंचे। सलमान खान, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के अलावा रश्मिका मंदाना और विजयदेवरकोंडा भी पहुंचे। वैसे तो सभी स्टार्स हाईलाइट हो रहे थे। जैसे ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ आए थे। सबकी उन पर खास नजर थी। उसी तरह मलाइका अरोड़ा भी पार्टी में पहुंची तो हर कोई उन्हें देख रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर जब उनकी वीडियो और फोटोज आईं तो वो ट्रोल हो गईं।


Read Also - जब डिनर पर इस एक्ट्रेस के घर पहुंचे राजकुमार ने कह दी थी ऐसी बात, हर कोई रह गया था हैरान!


मलाइका अरोड़ा ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। उन्होंने ब्रालेट के साथ साथ ओवरसाइज कोट पहना था और नीचे ग्रीन कलर के शॉर्ट के साथ ही मैचिंग किया था। लेकिन कुछ लोगों को ये ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं आई है। किसी ने उनके ओवरसाइज कोट पर उठाए सवाल उठाए हैं तो किसी ने उनके ड्रेसिंग सेंस को थर्ड क्लास कहा है। मलाइका अरोड़ा ने हरे संग की ड्रेस पहनी थी तो उन्होंने लोग उन्हें पोपट कह रहे हैं। एक यूजर ने तो ये भी लिखा है कि एक्ट्रेस जिम जा रही थीं और फिर सीधा पार्टी में टपक गईं। 

हालांकि मलाइका काफी ट्रोल होती हैं लेकिन उन्होंने ट्रोल्स पर ध्यान देना छोड़ दिया है। वो सिर्फ अपने मन की करती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने पैरेंट्स के अलग होने के बाद उनकी अपनी मां के लिए इज्जत और बढ़ गई थी और वहीं से उन्होंने सीखा था कि कैसे इंडिपेंडेंट रहा जा सकता है। पिछले दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की खबरें आ रही थीं कि दोनों इस साल के आखिर में शादी कर सकते हैं। दोनों ने सर्दी का मौसम इसलिए चुना क्योंकि दोनों को ये मौसम पसंद है। लेकिन अर्जुन ने इस खबर के बाद एक पोस्ट डाला कि उनकी जिंदगी के बारे में उनसे ज्यादा दूसरे लोग ज्यादा जानते हैं। इस बात के बाद से ही माना जाने लगा कि शादी की खबरें सही नहीं है।

Vikas Yadav

Hello friends, my name is Vikas Yadav, and I own this website. Let me tell you that I love making images very much. You will find all types of images on this website, and I have been working in image websites for 5 years. I have 5 years of experience in this.

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2