2022 चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना की संपूर्ण विधि व मुहूर्त - विस्तार पूर्वक जानिए || Navratri Wishes In Hindi

2022 चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना की संपूर्ण विधि व मुहूर्त - विस्तार पूर्वक जानिए || Navratri Wishes In Hindi

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना की संपूर्ण विधि व मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना की संपूर्ण विधि व मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना की संपूर्ण विधि व मुहूर्त


News Devta - चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 02 अप्रैल से हो रही है और 11 अप्रैल को खत्म हो रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और नवमी तक चलती है।

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 02 अप्रैल से हो रही है और 11 अप्रैल को खत्म हो रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और नवमी तक चलती है। दशमी तिथि को पारण करने के बाद नवरात्रि व्रत पूरा होता है। हर साल नवरात्रि की तिथियां घटती-बढ़ती हैं। आमतौर पर नवरात्रि की सामान्य अवधि 9 दिनों की होती है। लेकिन कभी-कभी तिथियां बढ़ने पर नवरात्रि 10 दिनों की होती है। तिथि घटने पर 8 या 7 दिन की होती है। जानें इस साल कितने दिन की होगी चैत्र नवरात्रि-

चैत्र नवरात्रि नौ दिनों की - इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी। 11 अप्रैल को व्रत पारण कर नवरात्रि समाप्त होंगे। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। शास्त्रों में नौ दिनों की नवरात्रि को बेहद शुभ माना गया है। इस साल माता रानी घोड़े पर सवार होकर आएंगी।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त - नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। इसे घटस्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल 2022 शनिवार को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। कलश स्थापना प्रतिपदा यानी नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ की जाती है।

ऐसे करें कलश स्थापना: कलश की स्थापना मंदिर के उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए और मां की चौकी लगा कर कलश को स्थापित करना चाहिए। सबसे पहले उस जगह को गंगाजल छिड़क कर पवित्र कर लें। फिर लकड़ी की चौकी पर लाल रंग से स्वास्तिक बनाकर कलश को स्थापित करें। कलश में आम का पत्ता रखें और इसे जल या गंगाजल भर दें। साथ में एक सुपारी, कुछ सिक्के, दूर्वा, हल्दी की एक गांठ कलश में डालें। कलश के मुख पर एक नारियल लाल वस्त्र से लपेट कर रखें। चावल यानी अक्षत से अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा रखें। इन्हें लाल या गुलाबी चुनरी ओढ़ा दें। कलश स्थापना के साथ अखंड दीपक की स्थापना भी की जाती है। कलश स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा करें। हाथ में लाल फूल और चावल लेकर मां शैलपुत्री का ध्यान करके मंत्र जाप करें और फूल और चावल मां के चरणों में अर्पित करें। मां शैलपुत्री के लिए जो भोग बनाएं, गाय के घी से बने होने चाहिए। या सिर्फ गाय के घी चढ़ाने से भी बीमारी व संकट से छुटकारा मिलता है।


Navratri Wishes In Hindi


नवरात्रि का पावन पर्व जल्द ही आने वाला है. इस दौरान माँ की झांकियां सजाई जायेंगी. आने वाले नौ दिनों तक माँ की आराधना की जायेगी. नवरात्रि के नौ दिनों माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा श्रद्धा भाव के साथ की जाती है. मंदिरों व झांकियों में माँ के भक्तों की भीड़ लगी होती है. नवरात्रि के इस पावन त्योहार पर हम लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मातारानी के संदेश, तस्वीर और कोट्स भेजकर शुभकामनाएँ भेजते हैं. Whatsapp DP - आजकल सोशल मीडिया ज्यादा चलन में है क्योंकि इसी के जरिये लोग शुभकामनाएँ भेजते हैं. कुछ संदेश, कोट्स, कवितायेँ, शुभकामनाएँ ( Navratri Wishes In Hindi ) हम आज यहाँ आपको बताने वाले हैं –


Navratri Wishes In Hindi


सारा जहाँ है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में.

हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.

शुभ नवरात्रि


नव दीप जलें, नव फूल खिलें,

रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,

इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है

शुभ नवरात्रि


कदम कदम पर फूल खिलें,

खुशियाँ आपको इतनी मिलें.

कभी न करना पड़े दुःख का सामना,

करते हैं हम दिल से कामना.

शुभ नवरात्रि


हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है

जय माता दी


माता सबको दुलारती,

कष्टों से उबारती.

सब करते आरती,

जय माता रानी की.

शुभ नवरात्रि


हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,

तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन शुभ नवरात्रि


क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,

मिलता चेन तेरे दर पर मैया झोली भरके सभी जाते हैं.


लक्ष्मी जी का हाँथ हो, सरस्वतीजी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो

और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो.

इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो


सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,

“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,

हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,

आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”


नवरात्रों के आगमन की तैयारी,

राम-सीता के मिलन की तैयारी,

असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,

हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।

नवरात्रि की शुभकामनाएं


सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,

हम है उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

शुभ नवरात्रि


देवी के चरण आपके द्वार आयें

खुशियों की बारिश में सब नहाएँ

दिक्कतें अब आपसे आँखे चुराएँ

आपको नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएँ


हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,

सजालो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं.

तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के क़दमों की आहट से, गूंज उठेगा आँगन.

शुभ नवरात्रि


रूठी है तो मना लेंगे,

पास अपने उसे बुला लेंगे,

मैया है वो दिल की भोली,

बातों में उसे लगा लेंगे,

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


नव दीप जलें, नव फूल खिलें,

रोज माँ का आशीर्वाद मिले.

इस नवरात्रि आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चहता हैं.

शुभ नवरात्रि


लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो॥

शुभ नवरात्री


अंतिम शब्द

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर   🙏   करें। 

Vikas Yadav

Hello friends, my name is Vikas Yadav, I am the owner of this website, let me tell you that I love making images very much, you will find all types of images in this website and I have been working in image website for 5 years. I have 5 years of experience in this. facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2