गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स
गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स |
गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स
News Devta - अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी की कुल नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर हो गई है. इसके साथ ही वह दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं।
वहीं, अडानी सेंटीबिलियनेयर्स क्लब में भी शामिल हो गए हैं. 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहते हैं. अडानी की नेटवर्थ में इस साल 23.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. लिस्ट में शामिल लोगों में अडानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा ग्रोथ हुई है.
11वें स्थान पर अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी का नाम इस लिस्ट में 11वें स्थान पर है, उनकी कुल नेटवर्थ 99 बिलियन डॉलर आंकी गई है।
शानदार रहा है वित्त वर्ष 2021-2022
एशिया के दो सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी दोनों के लिए वित्त वर्ष 2021-2022 बेहद शानदार रहा है। गौतम अडाणी की नेटवर्थ में जहां 69.70% की बढ़ोतरी हुई है तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 20.67% बढ़ी है। FY22 में अडाणी ने हर दिन करीब 756 करोड़ रुपए की कमाई की। अंबानी ने हर दिन लगभग 378 करोड़ रुपए जोड़े।
1 से 9 तक नाम लिस्ट
पहले नंबर पर एलन मस्क ($235B), दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस ($183B), तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट ($168B), चौथे नंबर पर बिल गेट्स ($129B), पांचवें नंबर पर लैरी पेज ($124B), छठें नंबर पर सर्गी ब्रिन ($119B), सातवें नंबर वॉरेन बफेट ($115B), आठवें नंबर पर स्टीव बाल्मर ($108B) और नौवें नंबर पर लैरी एलिसन ($99.5B) हैं।