फिल्मों में इंटीमेट सीन देने में जरा भी नहीं कतराईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस

फिल्मों में इंटीमेट सीन देने में जरा भी नहीं कतराईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस

Pakistani Actresses
Pakistani Actresses


फिल्मों में इंटीमेट सीन देना आज आम बात हो गई है। बॉलीवुड की कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो अपनी डेब्यू फिल्म में ही बोल्ड और इंटीमेट सीन दे चुकी हैं। लेकिन बॉलीवुड के साथ-साथ कुछ ऐसी भी पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में बोल्ड सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह एक्ट्रेसेस फिल्मों में इंटीमेट सीन देने से बिल्कुल भी नहीं कतराई थीं। कुछ ने तो फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में भी अपनी बोल्डनेस से सबको क्लीन आउट कर दिया था। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें उन पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस के नाम, जिन्होंने अपने बोल्ड सीन्स से सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था।


हुमैमा मलिक (Humaima Malik)


Humaima Malik


लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस हुमैमा मलिक का है। हुमैमा फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' में एक्टर इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में हुमैमा ने इमरान के साथ कई किसिंग सीन दिए थे।


सारा लोरेन (Sara Loren)


Sara Loren


एक्ट्रेस सारा लोरेन फिल्म 'मर्डर 3' में एक्टर रमदीप हुड्डा के साथ इंटीमेट सीन देती नजर आई थीं। सारा ने फिल्म 'कजरारे' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था।


मीरा (Meera)


Meera


पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा अश्मित पटेल के साथ फिल्म 'मीरा' में बोल्ड और इंटीमेट सीन देती नजर आई थीं। इस फिल्म को लेकर मीरा की पाकिस्तान में खूब किरकिरी हुई थी।


वीना मलिक (Veena Malik)


Veena Malik


सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के होश उड़ा दिए थे। वीना '50-50' और 'मुंबई 125 किमी' जैसी फिल्मों में इंटीमेट सीन के जरिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं।


लैला खान (Laila Khan)


Laila Khan


साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'वफा: अ डेडली लव स्टोरी' के एक गाने में लैला खान ने एक्टर राजेश खन्ना के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिए थे, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।


महविश हयात (Mehwish Hayat)


Mehwish Hayat


एक्ट्रेस महविश हयात कई पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन महविश हयात फिल्मों में अपने बोल्ड सीन्स से भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। 


अंजेलिखा ताहिर (Anjelikha Tahir)


Anjelikha Tahir


एक्ट्रेस अंजेलिखा ताहिर अपनी बोल्ड अदाओं से कहर ढाती हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेसक अंजेलिखा का इंस्टाग्राम अकाउंट बिकिनी फोटोशूट से भरा हुआ है। अंजेलिखा फिल्मों में इंटीमेट सीन देने से कभी भी नहीं कतराती हैं।


मुस्कान जे (Muskan Jay)


Muskan Jay


एक्ट्रेस मुस्कान जे ने न्यूड फोटोशूट करवाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मुस्कान साल 2016 में मिसेज पाकिस्तान का खिताब भी जीत चुकी हैं।


सोमी अली (Somy Ali)


Somy Ali


इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली का नाम भी शामिल है। सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दे चुकी हैं।

Vikas Yadav

Hello friends, my name is Vikas Yadav, and I own this website. Let me tell you that I love making images very much. You will find all types of images on this website, and I have been working in image websites for 5 years. I have 5 years of experience in this.

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2