Which is The Best Phone || सबसे अच्छा फोन कौन सा है?
सबसे अच्छा फोन कौन सा है |
सबसे अच्छा फोन कौन सा है?
News Devta - मोबाइल फोन का प्रयोग हम सभी लोग करते हैं। लेकिन बहुत से लोग जो फोन के शौकीन होते हैं। उनकी खास आदत होती है कि वो हर तीन चार महीने में अपना फोन बदल लेते हैं। भले ही उनका पुराना फोन सही तरीके से चल रहा हो। साथ ही अच्छा फोन लेने के चक्कर में वो कई बार समझ नहीं पाते हैं कि सबसे अच्छा फोन कौन सा है, या कौन सा फोन लें जो लंबे समय तक खराब ना हो और सस्ता भी हो।
ऐसे में यदि आप भी ये जानना चाहते हैं कि सबसे अच्छा फोन कौन सा है?। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको मोबाइल फोन की तमाम कंपनियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही बताएंगे कि सबसे अच्छा फोन कौन सा है।
फोन कितने प्रकार के होते हैं?
सबसे अच्छा फोन कौन सा है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बता दें कि आखिर मोबाइल फोन होते कितने प्रकार के होते हैं। आइए फोन के सभी प्रकार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Landline Phone
फोन के प्रकार में सबसे पुराना फोन यही होता है। ये एक ईंट के आकार का फोन होता है जो कि तार से जुड़ा होता है। जिसे केवल एक जगह ही रखा जा सकता है। लेकिन आज कल यह केवल सरकारी दफ्तरों में ही देखने को मिलेगा। लोग इसका प्रयोग अब घरों में नहीं करते हैं। इसलिए इसके बारे में आप सिर्फ जान लीजिए। इसे लगवाने का विचार छोड़ दीजिए। क्योंकि यह महंगा भी पड़ता है और इसमें केवल फोन करने और सुनने की ही सुविधा होती है। साथ ही आप इसे एक जगह से दूसरी जगह तक ले भी नहीं जा सकते हैं।
Key Pad Phone
लैडलाइन फोन के बाद सबसे ज्यादा चलन की पैड फोन का बढ़ा था। जो कि आज भी चल रहा है। इसकी खास बात ये होती है कि यह फोन छोटे आकार में होता है और इसमें बैटरी भी लंबे समय तक चलती है। साथ ही इसमें आप फोन करने और सुनने के साथ टार्च, गेम और अलार्म जैसी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हो।
साथ ही ये फोन चलाने में बेहद आसान और कीमत में सबसे सस्ता भी होता है। लेकिन इसमें इंटरनेट ना चलने की वजह से यह फोन भी अब मानो अपना जादू खो चुका है। यदि इसकी कीमत की बात करें तो यह 1 हजार से शुरू हो जाता है और दो हजार तक आपको मिल जाएगा। लेकिन इस फोन के साथ तभी जाएं जब या तो आप इंटरनेट का प्रयेाग ना करते हों या अनपढ़ हों।
Smart Phone
आज कल चलने वाले फोनों में सबसे ज्यादा चलन इसी का है। या यूं कहें कि वर्तमान युग Smart phone का ही है तो गलत नहीं होगा। इन Phones की खास बात ये होती है कि ये दिखने में बेहद आकर्षक और चलने में तमाम फीचर से लैस होते हैं। इनमें इंटरनेट, कैमरा, मल्टीमीडिया जैसे तमाम फीचर होते हैं। जो कि इसे बेहद खास बना देते हैं।
यदि हम इनकी कीमत की बात करें तो इनकी शुरूआत 7 हजार से हो जाती है। इसके बाद आप जितना मंहगा फोन चाहें उतना महंगा ले लीजिएगा। इस फोन का जितना दाम बढ़ाएंगे आपको उतने ही ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे।
क्या महंगे फोन ही सबसे अच्छे फोन होते हैं?
बहुत से लोगों का मानना होता है कि जो फोन कीमत में सबसे ज्यादा होते हैं वो सबसे अच्छा फोन होता हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। जब भी कंपनी कोई भी नया फोन बनाती है तो अपने खास Customer को ध्यान में रखती है। जो कि उस फोन को सबसे ज्यादा पसंद करेंगे। जैसे की गेम खेलने वाले, कैमरा चाहने वाले, बैटरी बैकअप वाले, मल्टीमीडिया वाले।
इस तरह से जब भी आप फोन लेने जाएं तो कभी भी फोन के रेट पर ना जाकर उसके फीचर पर जाना चाहिए। कोई फोन भले ही 50 हजार का हो लेकिन यदि कंपनी ने उसे आपकी जरूरत के हिसाब से नहीं बनाया तो वो आपके किसी काम का नहीं है।
इसे हम एक उदाहरण के जरिए समझते हैं। मान लीजिए आप ज्यादातर समय घर से बाहर रहते हैं और खाली समय में अपने फोन में गेम खेलते हैं। लेकिन एक फोन बाजार में आया जिसके विज्ञापन में उसके कैमरे की जबरदस्त खूबियां बताई गई हैं। साथ ही उसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है।
संभव है कि आप पहली नजर में उस फोन से प्रभावित हो जाएं। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उसकी कीमत महंगी होने के पीछे उसका कैमरा है। जिसकी आपको जरूरत तक नहीं है।
लेकिन दूसरे दिन अखबार में एक सस्ता सा फोन का विज्ञापन आया जिसमें बताया गया है कि उसकी बैटरी बहुत दमदार है। जो कि कई दिन तक चल सकती है। भले ही आप इस सस्ते फोन से प्रभावित ना हों। परन्तु ये फोन आपके बेहद काम का होगा। क्योंकि बैटरी जो कि आपकी बड़ी जरूरत है वो इस फोन में सबसे दमदार है।
सबसे अच्छे फोन कौन से हैं
जब हम नया फोन लेते हैं तो हमारे जहन में ये बात भी आती है कि कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा फोन होता है। इसका भी कोई सीधा सा जवाब नहीं है। क्योंकि कभी भी कोई कंपनी अपनी तरफ से खराब नहीं बनाती है। फोन अच्छा या खराब उस इंसान की जरूरत तय करती है।
यदि वो फोन उसकी जरूरत को पूरी करता है तो वो फोन उसके लिए सबसे अच्छा है। लेकिन यदि वही फोन उसकी जरूरत को नहीं पूरा करता है तो वही फोन उसके लिए सबसे खराब फोन है।
Read Also - Best 52+ I Miss You Images || I Miss You DP || I Miss You Whatsapp Dp Images
लेकिन फोन लेने के दौरान कंपनी का चुनाव करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यदि संभव हो आप जिस कंपनी का फोन पहले चला रहे थे। उसी कंपनी का फोन लें। क्योंकि इस तरह से आप जब नया फोन लेंगे तो उसे चलाने में आपको बिल्कुल समस्या नहीं आएगी। जबकि यदि आप किसी दूसरी कंपनी का फोन लेते हैं तो संभव है कि आपको कुछ दिन उसे चलाने में समस्या आए। साथ ही कुछ फीचर उसके ऐसे हों जो कि आपको पसंद भी ना आएं।
आशा है अब आप सबसे अच्छे फोन कौन से हैं ये समझ चुकें होंगे।
फोन का Look कैसा होना चाहिए?
फोन चाहे सस्ता हो या महंगा सभी के लिए उसका Look बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसलिए जब भी आप फोन लेने जाएं तो उसके लुक पर जरूर अच्छे से गौर कर लें। जैसे कि वो कौन से रंग का है। यदि कंपनी ने वही फोन दूसरे रंगों में भी निकाला है तो वो देखने में कैसे लग रहे हैं। इसे भी देख लेंं। इन सब चीजों को देखने के बाद ही आप तय करें कि आपको अंत में कौन सा फोन लेना है। साथ ही यदि आपका कोई पंसददीदा रंग पहले से हो तो कोशिश करें कि आपको उसी रंग का फोन मिल जाए। जिसे आप इंटरनेट पर भी देख सकते हैं।
फोन लेते समय किन बातों का रखें ध्यान
- कभी भी सिर्फ इस बात के लिए कोई महंगा फोन ना लें कि आपको दिखाना है कि देखो मेरे पास कितना महंगा फोन है। ये सिर्फ आपके पैसे की बर्बादी है।
- फोन लेने से पहले यह बात तय कर लें कि आपको वास्तव में Key Pad फोन की जरूरत है या Smart Phone की। क्योंकि भले ही स्मार्टफोन में Key Pad फोन से ज्यादा फीचर होते हैं। परन्तु उसे चलाना आसान नहीं होता है। कई लोग अक्सर शौक में स्मार्टफोन ले लेते हैं। परन्तु उसे चला ही नहीं पाते हैं।
- जब भी फोन लेने जाएं अपनी कीमत के हिसाब से कई फोन देख लें। इसके बाद उस कीमत में जो फोन सबसे बेहतर हो उसका ही चुनाव करें।
- फोन लेते समय अपनी जरूरत का खास ध्यान रखें। जैसे कि Ram, Camera, Space, Battery, Processor इन चीजों की जानकारी के बिना आप कभी भी बेहतर फोन नहीं ले सकते हैं। क्योंकि फोन को चलाने में इनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है।
- फोन के फीचर के साथ ही वो दिखने में कैसा है इस बात पर भी जरूर दें। क्योंकि यदि आपका फोन दिखने में आकर्षक होगा तो लोगों का ध्यान आपके फोन पर सबसे पहले जाएगा।
- यदि आपको फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो बेहतर होगा कि आप अपने साथ किसी ऐसे आदमी को ले जाएं। जो कि फोन के बारे में पूरी जानकारी रखता हो। वो आपकी जरूरत के हिसाब से आपको फोन दिलवा देगा।
- जब भी नया फोन लें तो दुकान पर जाने से पहले आप एक बार ऑनलाइन फोन जरूर देख लें। लेकिन यदि आपको ऑनलाइन फोन की समझ नहीं है तो बेहतर होगा कि आप अपने नजदीक की दुकान पर चले जाएं। वरना आप ऑनलाइन फोन मंगा तो लेंगे पर उसे फिर आपको पसंद ना आने पर वापिस ही करना होगा।
- कभी भी आप Phone लेने के लिए YouTube के Review पर पूरी तरह भरोसा ना करें। क्योंकि यहां पर बहुत सी कंपनियां लोगों को पैसे देकर भी अपने फोन की वाहवाही करवाती है। जिससे आप धोखा खा सकते हैं। इसके लिए आप अपने किसी जानकार आदमी की मदद ले सकते हैं या किसी ऐसे आदमी से बात कर लें जिसने उस फोन का प्रयोग किया हो। इसके अलावा You Tube Video के Comment Box से भी जान सकते हैं।
- फोन लेने के दौरान उसकी Warranty दी जा रही है या Guaranty दी जा रही है। आप इस बात पर भी जरूर गौर कर लें। साथ ही कितने साल की और किन चीजों की दी जा रही है इसे भी जरूर पढ़ लें। आमतौर पर कंपनियां सभी फोन पर एक साल की Warranty ही देती हैं।
- मोबाइल फोन लेते समय उसकी Screen पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि आपको सबसे ज्यादा इसी का काम पड़ता है। इसलिए स्क्रीन हमेशा अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए साथ ही बड़ी भी होनी जरूरी है।
- आजकल हमारे देश में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसलिए आपको चाहिए आप उस बारीकी से उस फोन की Security Protection भी देख लें। ताकि जल्दी से कोई भी इंसान उस की Security को Break ना कर सके। यदि आप साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारा (Link) लेख पढ़ सकते हैं।
- फोन लेने के दौरान उसके वजन का भी विशेष ध्यान रखें। आज के समय में फोन जितना हल्का होता है उतना ही अच्छा होता है। इसलिए हल्के फोन को ज्यादा महत्व दें।
अंतिम शब्द
सबसे अच्छा फोन कौन सा है, इसके साथ साथ आपने जाना कि फोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताएं।