जानिए लैश प्राइमर को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका || Know How To Use Lash Primer Properly

जानिए लैश प्राइमर को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका || Know How To Use Lash Primer Properly

जानिए लैश प्राइमर को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका
जानिए लैश प्राइमर को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका


जानिए लैश प्राइमर को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका


News Devta - अगर आप अपनी आंखों को और भी अधिक ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो लैश प्राइमर को इस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

जब मेकअप की बात होती है, तो महिलाएं सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करती है। हालांकि, आपने अभी तक केवल फेस प्राइमर या आई प्राइमर के बारे में ही सुना होगा। यह आपके मेकअप को एक बेस प्रदान करता है और उसे एक स्मूद लुक देता है। लेकिन क्या आपने कभी लैश प्राइमर के बारे में सुना है। अगर नहीं, तो आपको इसके बारे में अवश्य जानना चाहिए।


Read Also - Eye Makeup Images For Girls


लैश प्राइमर ना केवल आपकी आईलैशेज को अधिक ओपन अप करता है और उसे अधिक ब्यूटीफुल बनाता है, बल्कि इसके अन्य भी कई लाभ मिलते हैं। अगर आप अपनी आंखों के मेकअप को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहती हैं तो आपको मस्कारा लगाने से पहले आईलैश प्राइमर अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, लैश प्राइमर लगाने का भी एक तरीका होता है और इसे उसी तरह से लगाया जाना चाहिए।

जानिए लैश प्राइमर को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका
जानिए लैश प्राइमर को सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका

लैश प्राइमर के लाभ - जिस तरह फेस प्राइमर आपकी स्किन को एक स्मूद टच देता है, ठीक उसी तरह लैश प्राइमर लगाने के भी कई लाभ है। 


  • लैश प्राइमर आईलैश हेयर बालों को टूटने से बचाता है।
  • लैश प्राइमर लगाने के बाद मस्कारा रिमूव करना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है।
  • लैश प्राइमर लगाने से मस्कारा लगाते समय लैशेज आपस से चिपकती नहीं है, जिससे आपकी आंखें व लैशेज अधिक ब्यूटीफुल नजर आती है।
  • यह मस्कारा से लैशेज को होने वाले किसी भी तरह के डैमेज को कम करता है।


सबसे पहले लैशेज को करें कर्ल - अपनी आईलैशेज पर किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से पहले उसे कर्ल करें। इसके लिए धीरे-धीरे अपनी ऊपरी पलकों को कर्लर में कई सेकंड के लिए होल्ड करें। आप रूट्स से शुरू करें और फिर टिप तक जाएं। हालांकि, इस दौरान अपनी आईलैशेज को बहुत अधिक खींचने से बचें, अन्यथा उन्हें नुकसान हो सकता है।

अब लगाएं लैश प्राइमर - अब बारी आती है लैश प्राइमर लगाने की। इसे मस्कारा की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है। आप एक वैंड की मदद से प्रोडक्ट को अपनी लैशेज पर लगाएं। इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि आप प्राइमर वैंड को इस तरह से पकड़ें कि आप हर लैश को चारों तरफ से पूरी तरह से कोट कर लें। 

ना करें जल्दबाजी - यह एक जरूरी स्टेप है, जिस पर अधिकतर महिलाएं ध्यान नहीं देती हैं और वह लैश प्राइमर लगाने के तुरंत बाद मस्कारा लगाती है। हालांकि, ऐसा ना करें। लैश प्राइमर लगाने के बाद कम से कम 30-60 सेकंड का गैप करें, ताकि यह अच्छी तरह सूख जाए। कुछ महिलाएं लैश प्राइमर के सूखने तक का इंतजार नहीं करती हैं, जिससे उन्हें वह फाइनल लुक नहीं मिलता है, जैसा कि उन्होंने सोचा होता है।

लगाएं मस्कारा - अब वक्त है लैशेज पर मस्कारा लगाने का। इसके लिए, आप मस्कारा वैंड में थोड़ा सा मस्कारा लेकर उसे अपनी आई लैशेज पर लगाएं। इस दौरान आपको मस्कारा के दो कोट लगाने की जरूरत नहीं है। सिंगल कोट मस्कारा ही आपकी आंखों पर बेहद खूबसूरत नजर आएगा। हालांकि, किसी पार्टी के लिए हैवी लुक कैरी करते समय आप दो कोट मस्कारा लगा सकती हैं। हालांकि, केजुअल इवेंट या ऑफिस के लिए सिंगल कोट मस्कारा ही आपकी आंखों को डिफाइन करने के लिए पर्याप्त है।


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें

Vikas Yadav

Hello friends, my name is Vikas Yadav, I am the owner of this website, let me tell you that I love making images very much, you will find all types of images in this website and I have been working in image website for 5 years. I have 5 years of experience in this. facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2