Google Web Stories क्या है? || Google Web Stories in Hindi

Google Web Stories क्या है? | Google Web Stories in Hindi

Google Web Stories क्या है
Google Web Stories क्या है

News Devta  - Google Web Stories के बारे में अपने कही ना कहीं से तो जरुर सुना होगा । पर क्या आप ये जानते है कि एक नया blogger भी Web Stories के माध्यम से लाखों का ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकता है बिना किसी backlink के। तो चलिए जानते है, Google Web Stories क्या है? गूगल वेब स्टोरीज़ के फायदे, नुकसान और बनाने के तरीके के बारे में।


Google Web Stories क्या है?


Google Web Stories एक ऐसी इमेज और text Visualised Short Stories होती है, जिन्हें Google Discover में देखा जा सकता है । ये Stories 4 या 4 से अधिक पेज की होती है, जहा एक पेज में किसी भी विषय की जानकारी अधिकतम 200-Character में दिया जा सकता है । आवश्यकतानुसार विस्तृत जानकारी के लिए पेज पर लिंक दिया जा सकता है जिससे यूजर उस लिंक पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है ।


Google Web Stories पर ट्रैफिक कैसे आता है?


गूगल Search Based Artificial Intelligence पर काम करता है । आपने देखा होगा आप गूगल में जिस प्रोडक्ट को सर्च करते है, अगली बार आपको उसी से सम्बंधित विज्ञापन दिखाई देते है । ऐसा इसलिए होता है क्योकि गूगल सर्च और पसंद के आधार पर यूजर को कंटेंट दिखता है । इसी प्रकार मान लीजिये अपने एक Amp Web Stories (Web Stories) शायरी के ऊपर बनाई है तो शायरी पसंद करने वाले Users को Google Search App के Discover में आपकी Web Stories दिखाई जाएगी ।


गूगल वेब स्टोरीज़ के फायदे


  1. गूगल Web Stories बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहाँ से आप अपने ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक लेकर आ सकते है।
  2. Google Discover में आपकी Stories को पसंद करने वाले यूजर को ही दिखाई जाती है, इसलिए आपके ब्लाग पर ट्रैफिक आने की सम्भावना बढ़ जाती है।
  3. चूँकि Stories को Discover में बिना सर्च किये दिखाया जाता है इसलिए आपको अपनी Web Stories रैंक कराने के लिए किसी भी प्रकार की Backlinks बनाने की जरुरत नहीं होती है।
  4. Stories के द्वारा नए Bloggers भी पहले दिन से अपने ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक लेकर आ सकते है।
  5. Google Web Stories में आप अपने Google Adsense के Ad को भी दिखा सकते है जहा से अच्छे पैसे कमाये जा सकते है।
  6. गूगल वेब स्टोरी से आप लिंक देकर अपने YouTube, Telegram व Instagram इत्यादि लिंक को भी प्रमोट करके अपने Followers बढ़ा सकते है।


Google Web Stories के नुकसान


  1. संतुलन प्रकृति का नियम है हर अच्छी चीज आपको किसी ना किसी तरह से नुकसान अवश्य पहुचती है। गूगल वेब स्टोरीज़ में भी कुछ ऐसी खामिया है जो एक ब्लॉगर के लिए नुकसान दायक है। तो चलिए जानते है Web Stories के नुकसान क्या है?
  2. Web Stories बनाने पर आपका Adsense CPC कई गुना कम हो जायेगा। उदहारण के तौर पर यदि आपका CPC 0.1 है तो वह घटकर 0.02 तक जा सकता है। परन्तु Web Stories से मिलने वाला ट्रैफिक आपके सर्च ट्रैफिक से कई गुना ज्यादा होगा जिससे आपको कुछ हद तक अधिक Income हो सकती है।
  3. Stories बनाने के लिए आपको ढेर सारी High Quality Images की आवश्यकता होती है इसलिए यदि आपका Web Hosting प्लान आपको अधिक Storage नहीं देता तो आपके लिए ये समस्या का विषय हो सकता है। हालाँकि आप समय समय पर पुरानी Stories को डिलीट करके अपने Storage को बरक़रार रख सकते है।


Google Web Stories कैसे बनाये?


गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए आप Wordpress में नीचे दिए गए Plugins का स्तेमाल कर सकते है। Plugin को Install करने के बाद आपको Activate करना होगा। Activate करने पर आपको उससे सम्बंधित Menu आपको आपके Wordpress Dashboard में दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप Google Web Stories बनाना शुरू कर सकते है।


  • Web Stories By Google (Recommended)
  • Web Stories By Firework
  • Make Stories
  • Amp Stories For WordPress


Web Stories Sample


Check Now - Web Stories

Vikas Yadav

Hello friends, my name is Vikas Yadav, I am the owner of this website, let me tell you that I love making images very much, you will find all types of images in this website and I have been working in image website for 5 years. I have 5 years of experience in this. facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2